SHABDON KI DUNIYA MEI AAPKA SWAGAT

Wednesday, April 15, 2020

सितारे


सितारे  तो   नसीब  वाले  होते  है ,
सदियाँ  देखेंगी  उसे ,
जलना  भी  मंजूर  है  उसे ,
सितारा  जो  है .
हाँ भैय्या सितारा जो  है .

किसी की आखों को सुकून देगा 
खुद जल के 
सितारा जो है

किसी की राह का अँधियारा मिटाएगा
खुद जल के
सितारा जो है
इस भरी प्रदूषण में भी चमकेगा 
खुद जल के
सितारा जो है

कभी तेज चमके है,तो कभी हौले हौले 
डर नहीं है  कि इक दिन मर जायेगा यूंही जलते जलते
सितारा जो है

मरने का गर गम जो  होता 
तो मर जाता वो पैदा होते
पर गम से उसका रिश्ता नहीं 
वो तो फैलाये ""उजियारा "" सबके रस्ते रस्ते
हाँ भैय्या हँसते हँसते
सितारा जो है
उजियारा जो है

इस दीवाली पे मकसद हो हमारा सबके घर हो उजियारा

इस दीवाली पे मकसद हो हमारा
सबके घर हो उजियारा

उन के घर भी जिन के घर को
हमने अपनी रौशनी के खातिर है उजाडा

उनके घर भी जिनके घर
जो रहे हैं हमेशा से बेसहारा

उनके घर भी
जिनको जीत में कहीं
भुला दिया गया
अभिमान के खातिर
आर्यन के खातिर
यज्ञं के खातिर
जिनको बना डाला
शूद्र ,अति शूद्र और चान्डाला

अपनी दीवाली के खातिर
जिनका निकाल दिया हमने दीवाला
चाहे फिर वो रावन हो या बाली बल बाला
या फिर हो छत्तीसगढ़ ,झारखण्ड के वन का रखवाला

अब
फिर से मौका है
उन सब के घर फ़ैलाने का उजाला
उनके घर जिनके घर
अभी तक फैलाया है
हमने सिर्फ अँधियारा
आओ
भैय्या
फैलाये इस जग में
अपनी अपनी
सामर्थ्य का
'' उजियारा''